ऐप पर पढ़ें
टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग की कंपनी Triveni Turbine बायबैक के तहत अपने ही शेयरों की खरीदारी करेगी। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। बता दें कि बीते 2 नवंबर को कंपनी के निदेशक मंडल ने 5.43 मिलियन इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी थी। इसके लिए 350 रुपये प्रति शेयर कीमत तय की गई। मतलब ये हुआ कि कंपनी 350 रुपये के भाव पर अपने शेयर को खरीदेगी। यह बायबैक योजना 190 करोड़ रुपये से अधिक की है।
52 वीक के हाई पर शेयर: रिकॉर्ड डेट तय होने के बाद Triveni Turbine के शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी आई और इसका भाव 308.45 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 303.90 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 3.16% की तेजी को दिखाता है।
एक साल का रिटर्न: पिछले छह महीनों में स्टॉक ने लगभग 95% रिटर्न दिया है। वहीं, साल-दर-साल यह 60% बढ़ गया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक को कवर करने वाले सभी पांच विश्लेषकों ने स्टॉक पर एक मजबूत खरीद रेटिंग दी है। स्टीम टर्बाइन निर्माण के क्षेत्र में त्रिवेणी टर्बाइन की सक्रियता है।