HomeShare Market₹350 के शेयर पर 1000% का स्पेशल मुनाफा, खबर सुन शेयर खरीदने...

₹350 के शेयर पर 1000% का स्पेशल मुनाफा, खबर सुन शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगातार चढ़ रहा भाव

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Return: नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड (Narmada Gelatines Ltd) के शेयरों में आज गुरुवार को 10% की जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज 385 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा था और यह 350 रुपये पर बंद हुआ था। स्मॉलकैप कंपनी (Small cap stock) नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने हर शेयर पर 100 रुपये यानी 1000 पर्सेंट का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके बाद से शेयरों में तेजी है।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बुधवार को अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि “निदेशक मंडल ने 7 दिसंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (यानी हर शेयर पर 1000%) के स्पेशल  डिविडेंड  की घोषणा की है। यह स्पेशल डिविडेंड  वित्त वर्ष 2022-23 के लिए है।’ कंपनी ने कहा कि घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर कंपनी के इलिजिबल शेयरधारकों को 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का  भुगतान करेगी। रिकॉर्ड डेट गुरुवार 15 दिसंबर, 2022 है।

मशहूर शराब कंपनी के IPO पर दांव लगाने की मचेगी होड़ या टूटेगा भम्र ! ग्रे मार्केट भाव में बड़ा फेरबदल

कंपनी के शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
नर्मदा जिलेटिन्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले पांच कारोबारी दिन में 44.28% का रिटर्न दिया है। वहीं, महीनेभर में इस शेयर ने 71.23% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल YTD में यह शेयर 104.19% उछला है। इस दौरान यह 188.55 रुपये से बढ़कर वर्तमान शेयर प्राइस तक पहुंचा है। पिछले एक साल में यह शेयर 122.87% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular