HomeShare Market₹345 के भाव पर विदेशी निवेशक ने इस एनर्जी कंपनी के खरीद...

₹345 के भाव पर विदेशी निवेशक ने इस एनर्जी कंपनी के खरीद डाले 1.19 करोड़ शेयर, रॉकेट बना भाव

ऐप पर पढ़ें

JSW Energy Share: अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने सोमवार (14 अगस्त) को जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के 1.19 करोड़ से अधिक शेयर 345 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। इसकी वैल्यू कुल 411 करोड़ रुपये है। इस बीच, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिए से जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों को 552 करोड़ रुपये में बेच दिया। शेयरों का निपटान औसतन 345 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जिससे इसकी वैल्यू 552 करोड़ रुपये हो गई। 

क्या है डिटेल
बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,60,00,000 शेयर बेचे, जो जेएसडब्ल्यू एनर्जी में 0.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ऑथम शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश के कारोबार में बीएसई-लिस्टेड और रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के शेयर लगभाग 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 352 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले ₹702 करोड़ के ऑर्डर, रेलवे समेत कई सेक्टर के लिए करेगी काम, ₹86 का है शेयर 

जून तिमाही के नतीजे
जून तिमाही में, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,927 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3,026.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.3 प्रतिशत कम है। परिचालन स्तर पर, इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में EBITDA 19.6 प्रतिशत बढ़कर 1,222.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,022 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन 41.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 33.8 प्रतिशत था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular