HomeShare Market₹34 का शेयर 94% टूटकर 1 रुपये पर आया, डूबी हुई इस...

₹34 का शेयर 94% टूटकर 1 रुपये पर आया, डूबी हुई इस कंपनी में मुकेश अंबानी ने की है खरीदारी

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस यानी आरकॉम (Reliance Communications Ltd)  के शेयर पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस से कारोबार नहीं कर रहे हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर के दाम अभी 1.85 रुपये है। इस साल YTD में यह शेयर लगभग 58% तक टूट गया है। आपको बता दें कि यह वही कंपनी है जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) खरीद रही है। पिछले सप्ताह ही खबर आई थी कि अनिल अंबानी की कर्ज में डुबी रिलायंस इन्फ्राटेल (RITL) के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति को रिलायंस जियो टेकओवर करेगी। इसके लिए जियो ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एस्क्रो खाते में ₹3,720 करोड़ जमा कराए हैं। 

₹34 का शेयर 1.85 रुपये का हुआ
Reliance Communications Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, यह शेयर पिछले कई सालों से संस्थागत निवेशकों को लगातार नुकसान करा रहा है। पिछले पांच सालों में यह शेयर 34 रुपये (5 जनवरी 2018 का बंद प्राइस) से टूटकर 1.85 रुपये (26 Dec 2022) पर आ गया है। यानी इस दौरान 1 लाख का निवेश घटकर मात्र 5,441 रुपये रह गया। 

यह भी पढ़ें- 100% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी ने कहा- वजह नहीं पता, हो सकता है सरकार के फैसले का असर हो…

कर्ज में डूब गई कंपनी
अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) की दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। यह टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में शामिल थी लेकिन टेलीकॉम सेक्टर में तगड़ा टैरिफ वार शुरू होने के बाद आरकॉम को भारी घाटा होने लगा। यह प्रतिस्पर्धा खुद उनके बड़े भाई मुकेश अंबनी ने जियो के जरिए शुरू की थी। जियो के फ्री काॅल्स और सस्ता डेटा ने RCom को लगभग बर्बाद कर दिया और कंपनी भारी कर्ज में डूब गई और फिर कभी उबर नहीं पाई। 

2019 में लगाई थी बोली
बता दें कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो ने नवंबर, 2019 में अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के प्रबंधन वाली कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की कर्ज में डूबी सब्सिडयरी की टावर और फाइबर संपत्तियां हासिल करने के लिए 3,720 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने जियो की समाधान योजना को मार्च, 2020 को शत प्रतिशत मत के साथ मंजूरी दी थी।

140 रुपये तक जा सकता है यह शेयर, दांव लगाने वालों को 2-3 तिमाही में ही मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी के पास 43,540 मोबाइल टावर
ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने जियो की समाधान योजना को चार मार्च, 2020 को शत प्रतिशत मत के साथ मंजूरी दे दी थी। आरआईटीएल के पास देश भर में लगभग 1.78 लाख रूट किलोमीटर की फाइबर संपत्ति और 43,540 मोबाइल टावर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular