HomeShare Market₹3344 करोड़ का वर्क ऑर्डर, झुनझुनवाला के स्टॉक में आई तूफानी तेजी,...

₹3344 करोड़ का वर्क ऑर्डर, झुनझुनवाला के स्टॉक में आई तूफानी तेजी, 52 वीक हाई पर भाव

ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को बीएसई में एनसीसी के शेयरों में सुबह 2.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी के शेयर 123.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह एनएसीसी लिमिटेड (NCC Limited) का 52 वीक हाई भी है। कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे नया वर्क ऑर्डर माना जा रहा है। बता दें, एनएसीसी लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने भी पैसा लगाया है। 

यह भी पढ़ेंः अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक, आज अपर सर्किट पर हैं स्टॉक

3344 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर

2 मई 2023 यानी आज इस कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें 6 वर्क ऑर्डर मिले हैं। जिसकी कीमत 3344 करोड़ रुपये है। इन 6 ऑर्डर में 3 कीमत 2506 करोड़ रुपये है। ये तीनों वर्क ऑर्डल बिल्डिंग डिविजन को लेकर है। इसके अलावा कंपनी को 538 करोड़ रुपये का 2 ऑर्डर इलेक्ट्रिक और 1 ऑर्डर 300 करोड़ रुपये का वॉटर डिविजन के लिए मिला है। 

रेखा झुनझुनवाला के पास कीतनी है हिस्सेदारी? (Rekha Jhunjhunwala)

कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी इस कंपननी पर दांव लगाया है। मार्च 2023 तक उनके पास कंपनी के 13.09 प्रतिशत हिस्सा था। एनसीसी लिमिटेड एक इनफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी है। एनसीसी लिमिटेड रोड, कॉमर्शियल बिल्डिंग्स, वाटर सप्लाई, माइनिंग, पॉवर ट्रांसमिशन आदि सम्बंधित काम करती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular