Stock to buy today: अगर आप टाटा ग्रुप (Tata group) के शेयरों पर दांव खेलना चाहते हैं तो आप टाटा पावर के शेयर पर नजर रख सकते हैं। टाटा पावर के शेयर (Tata power stock) पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि टाटा पावर के शेयरों में अभी बिकवाली हावी है और कंपनी के शेयर आज 6.10% गिरकर 230.25 रुपये पर आ गए हैं। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर में निवेश के लिए बेहतरीन समय मान रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में अब तेजी आने की उम्मीद है।
315 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं शेयर
शेयरखान टाटा पावर के शेयरों पर बुलिश हैं। इनका मानना है कि लंबी अवधि में मल्टीबैगर स्टॉक 315 रुपये के स्तर तक जा सकता है। टाटा पावर के शेयर की कीमत आज 230 रुपये प्रति शेयर है, जिसका मतलब है कि ब्रोकरेज लंबी अवधि में लगभग 37 फीसदी की तेजी की उम्मीद कर रहा है।
यह भी पढ़ें- 188% रिटर्न देने के बाद अब ₹340 तक जाएगा अडानी ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो, होगा मुनाफा
सालभर में 110% का रिटर्न
आपको बता दें कि टाटा पावर के शेयर पिछले एक साल में 110% का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत बीएसई पर महज 110 रुपये प्रति शेयर थी जो कि अब यह बढ़कर ₹230 के पार पहुंच गई है। वहीं, इस साल 2022 में साल-दर-साल (YTD) समय में, टाटा पावर के शेयर 4% की बढ़ोतरी दर्ज की है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी खरीदेंगे इस दिग्गज विदेशी कंपनी का पूरा भारतीय कारोबार, डील के बेहद करीब अडानी ग्रुप
मार्च तिमाही में कंपनी को मुनाफा
टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर को मार्च तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 632.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर शेयरधारकों को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.75 रुपये या 175 प्रतिशत का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह सिफारिश सात जुलाई, 2022 को होने वाली आगामी 103वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।