HomeShare Market₹303 से गिरकर 80 रुपये पर आ गया यह स्टॉक, इस दिग्गज...

₹303 से गिरकर 80 रुपये पर आ गया यह स्टॉक, इस दिग्गज निवेशक ने खरीद डाले 12.27 लाख शेयर

Dolly Khanna Portfolio Stock: जून 2022 तिमाही दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। शेयर फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से 73 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुआ था। बता दें कि कंपनी का इश्यू प्राइस 305 रुपये था। बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Finance bank) का शेयर 80.05 रुपये पर है।

डॉली खन्ना ने खरीदा 12,27,986 शेयर
लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार, डॉली खन्ना के पास 30 जून, 2022 तक 12,27,986 इक्विटी शेयर या स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यानी बैंक में उनकी हिस्सेदारी 9.8 करोड़ रुपये की है। 

यह भी पढ़ें- कोल संकट से गौतम अडानी की हो रही जबरदस्त कमाई, अडानी ग्रुप को सरकार की इस कंपनी से मिला बड़ा ऑर्डर

4 अगस्त को होने वाली है बोर्ड की बैठक
उनका नाम मार्च तिमाही में टाॅप शेयरधारकों की लिस्ट से गायब था। एक नियामक फाइलिंग 11 जुलाई को कहा गया है कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कुल जमा में 21 प्रतिशत की वृद्धि 4,020 करोड़ रुपये दर्ज की है। 30 जून, 2022 को समाप्त अवधि के लिए तिमाही वित्तीय आय पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के बोर्ड की 4 अगस्त, 2022 को बैठक होने वाली है।

यह भी पढ़ें- बिखर गया Zomato का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72% गिरा स्टॉक, ₹40 के नीचे जाएगा भाव! एक्सपर्ट की चेतावनी

डॉली खन्ना के पास 26 शेयर हैं
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धोखाधड़ी से संबंधित मानदंडों का पालन न करने के लिए कंपनी पर 57.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, डॉली खन्ना के पास 566.6 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ पब्लिकली से 26 शेयर हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular