HomeShare Market₹3000 नहीं अब ₹3200 रुपये में अपने शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, ऐलान...

₹3000 नहीं अब ₹3200 रुपये में अपने शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, ऐलान के बाद शेयर चमके, 52 वीक हाई पर भाव

ऐप पर पढ़ें

Larsen & Toubro Buyback: दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro ने बायबैक का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि 3000 रुपये के बजाए अब 3200 रुपये के हिसाब से शेयर वापस खरीदे जाएंगे। हालांकि, Larsen & Toubro अब 3,12,50,000 शेयर ही वापस खरीदेगी। पहले 3,33,33,333 शेयर खरीदने का ऐलान हुआ था। 

भारत अमेरिका समझौते की वजह से सूर्य की तरह चमकने लगे ये 4 शेयर, निवेशक गदगद

52 वीक हाई पर पहुंचा भाव 

जैसा की एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि बायबैक प्राइस बढ़ाने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। ठीक वैसा ही हुआ। Larsen & Toubro के शेयर मंगलवार को बीएसई में 2954.05 पर ओपन हुए थे। लेकिन ये कुछ ही देर में 3.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 3002.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। कंपनी का यह 52 वीक हाई भी है। बता दें, 9.35 मिनट के आस-पास स्टॉक का भाव 3.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 2992 रुपये के लेवल पर था। 

2 दिन में 19 गुना सब्सक्रिप्शन, कंपनी पर दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

कंपनी के पास 75000 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर

चालू वित्त वर्ष में Larsen & Toubro ने 75,000 करोड़ रुपये के वर्क ऑर्डर को रिसीव किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के ऑर्डर फ्लो में 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें, Larsen & Toubro के बायबैक का रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर 2023 तय किया गया है। कंपनी ने बायबैक का ऐलान जुलाई में किया था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular