HomeShare Market₹3000 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, फिलहाल सस्ता है भाव, एक्सपर्ट...

₹3000 तक जाएगा टाटा का यह शेयर, फिलहाल सस्ता है भाव, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, बढ़ेगी कीमत

ऐप पर पढ़ें

Tata Stock to Buy: बीते एक साल से टाटा की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company) के शेयर में बिकवाली का माहौल है। हालांकि, अब शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है। ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन को उम्मीद है कि मौजूदा स्तर पर टाइटन के शेयर की खरीदारी बढ़ सकती है। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक मार्च 2024 तक ₹3000 के स्तर तक जा सकता है। 

अभी क्या है कीमत
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन टाइटन के शेयर की कीमत 2470 रुपये पर थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 0.50% तक की तेजी है। अगर ब्रोकरेज के अनुमान के लिहाज से देखें तो शेयर में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी की उम्मीद है।

पैसा रखें तैयार: 22 मार्च को आ रहा एक और कंपनी का IPO, आपको मिलेगा निवेश का मौका

क्या कहा ब्रोकरेज ने
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है- हम उम्मीद करते हैं कि मार्जिन 12-13 प्रतिशत पर स्थिर रहेगा। वर्तमान माहौल में अपेक्षाकृत कम नकारात्मक जोखिम के साथ बेहतर आय वृद्धि की संभावनाएं हैं। हालांकि, आनंद राठी के गणेश डोंगरे ने कहा-चार्ट पैटर्न पर टाइटन शेयर की कीमत ₹2300 से ₹2600 प्रति शेयर रेंज में है और ₹2600 की बाधा के टूटने पर स्टॉक रॉकेट बन सकता है। जिनके पास यह स्टॉक है, वो ₹2300 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ होल्ड कर सकता है। भारतीय शेयर बाजार में मौजूदा कमजोरी को देखते हुए शेयर ₹2300 प्रति शेयर के स्तर से नीचे जाता है तो ₹2000 अगला मजबूत समर्थन होगा और कोई भी इस टाटा समूह के स्टॉक को खरीद सकता है।” ब्रोकरेज ने लॉन्ग होल्ड की सलाह दी है।

164% रिटर्न, ₹352 का डिविडेंड, टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल​​​​​​​

रेखा झुनझुनवाला की है हिस्सेदारी
आपको बता दें कि इस शेयर में बिग बुल दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला का बड़ा निवेश है। दिसंबर तिमाही के पैटर्न को देखें तो टाइटन कंपनी में रेखा झुनझुनवाला के पास 4,58,95,970 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.17 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular