ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लिस्टेड उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FY23 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ब्रोकरेज ने भी इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस तय करने के साथ ही बाय रेटिंग दी है। मतलब यह कि खरीदने की सलाह दी गई है।
क्या है टारगेट प्राइस: ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में अभी और तेजी आएगी। इसके साथ ही शेयर की कीमत 40 रुपये के स्तर तक जा सकती है। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसी तरह, Emkay ने शेयर के लिए 38 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
अभी क्या है कीमत: बीते शुक्रवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर की कीमत में करीब 5 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 30.80 रुपये तक पहुंच गया। बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में शेयर ने 33.50 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे: FY23 की मार्च तिमाही में प्रॉफिट लगभग ₹309.50 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹126.52 करोड़ से 144.62 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च तिमाही के दौरान बैंक का डिस्बर्समेंट ₹6001 करोड़ रहा। वहीं, वित्त वर्ष के दौरान यह ₹20037 करोड़ था।