ऐप पर पढ़ें
PNGS Gargi Fashion Jewellery Limited IPO: अगर अभी तक आप किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने से चूक गए हैं तो आज से आपके पास मौका है। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड (PNGS Gargi Fashion Jewellery Limited) का आईपीओ आज (8 दिसंबर 2022) से सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30 रुपये तय किया है। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जानते हैं –
क्या है जीएमपी? (PNGS Gargi Fashion Jewellery Limited IPO)
चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज यानी 8 दिसंबर 2022 को 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। यानी अगर यही ट्रेंड आगे भी देखने को मिला तो कंपनी 33 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकती है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 13 दिसंबर तक ओपन रहेगा।
365 रुपये के इस स्टॉक को 50 रुपये में खरीदने का मौका, कंपनी ला रही है राइट्स इश्यू
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड के आईपीओ के विषय में –
1- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड का प्राइस बैंड – 30 रुपये प्रति शेयर
2- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ ओपनिंग डेट – 8 दिसंबर 2022
3- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ क्लोजिंग डेट – 13 दिसंबर 2022
4- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ लॉट साइज – 4000 शेयर
5- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ मिनिमम रिटेल इंवेस्टेमेंट वैल्यू – 120000 रुपये
6- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ मैक्सिम रिटेल इंवेस्टमेंट वैल्यू – 120000 रुपये
7- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ लिस्टिंग – BSE SME
8- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ शेयर अलॉटमेंट डेट – 16 दिसंबर 2022
9- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ लिस्टिंग डेट – 21 दिसंबर 2022
10- पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड आईपीओ साइज आईपीओ – 7.80 करोड़ रुपये।
राकेश झुनझुनवाला की फर्म ने इस कंपनी पर लगाया है दांव, अब आ रहा है इसका IPO
कितना फैला है कंपनी का कारोबार?
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वेलरी लिमिटेड महिलाओं के लिए नेकसेल, पेडंट्स, चेन, फिंगर रिंग्स आदि ज्वेलरी का बनाती है। साथ ही कंपनी पुरुषों के लिए एक्ससरिज, रिंग्स आदी बनाती है।