HomeShare Market₹291 से टूटकर ₹82 पर आया टाटा का यह शेयर, 1 लाख...

₹291 से टूटकर ₹82 पर आया टाटा का यह शेयर, 1 लाख का निवेश 12 महीने में घटकर ₹37 हजार रह गया 

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर आज शुक्रवार को भी 52 वीक का नए लो 82.90 रुपये पर पहुंच गए। इंट्रा डे ट्रेडिंग में यह शेयर 5% की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में पहुंच गया था। 

52-वीक हाई से 72% गिरा शेयर
कभी छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर इस समय अपने 52-वीक हाई से लगभग 72% तक टूट चुका है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 11 जनवरी 2022 को अपने 52-वीक हाई 291.05 रुपये पर पहुंच गया था। ऐसे में वर्तमान शेयर प्राइस से यह 72% तक टूट गया। 

NDTV से प्रणय रॉय ने बनाई दूरी, गौतम अडानी को बेचेंगे कंपनी के लगभग सभी शेयर

शेयर प्राइस हिस्ट्री
बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयर इस साल लगातार नुकसान में हैं। कंपनी के शेयर इस साल YTD में लगभग 61.71% टूट गया है। इस दौरान यह शेयर 216 रुपये से गिरकर वर्तमान शेयर प्राइस तक आ गया है। सालभर में यह शेयर 48.73% गिरा है। बता दें कि यह एक लार्ज कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 16 हजार करोड़ रुपये रह गया है। अगर इस साल जनवरी में किसी निवेशक ने टाटा ग्रुप के इस शेयर में 1 लाख लगाया होता तो यह रकम घटकर 37 हजार रुपये रह गया।

यह भी पढ़ें- 62% टूट गया यह शेयर, लगातार शेयरों की हो रही बिकवाली, पिछले साल आया था IPO 

कंपनी का कारोबार क्या है?
टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी अपने सेगमेंट में मार्केट लीडर है। कंपनी वॉइस, डेटा सर्विसेज देती है। कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में कई बड़े नाम है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसी साल स्मार्ट इंटरनेट बेस्ड सर्विस कंपनियों के लिए शुरू की है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular