ऐप पर पढ़ें
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को बंपर तेजी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन टाटा टेलिसर्विसेस के शेयर 2.88% की तेजी के साथ 60.83 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 62.08 रुपये तक गई थी, जो करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी को दिखाता है। 28 फरवरी 2023 को इस शेयर की कीमत 52.55 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वर्तमान में मार्केट कैप की बात करें तो 11,891.83 करोड़ रुपये है। 11 जनवरी 2022 को यह शेयर 291 रुपये पर था। यानी 14 महीने में यह शेयर 79% तक गिर चुका है।
कितना मिल चुका रिटर्न
बीते दो साल में टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर ने 302.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में निवेशकों को 49.01 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला। निवेशकों को छह महीनों की अवधि में 50.08 प्रतिशत, तीन महीने में 38.37 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। एक हफ्ते में शेयर ने 11.24 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।
ट्रेन के पहिया बनाएगी कंपनी, रेस में ये तीन कंपनी, तीनों के शेयर बने रॉकेट
बीएसई ने मांगा था जवाब
बीते 8 मार्च 2023 को टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के प्राइस में उतार-चढ़ाव के संदर्भ में बीएसई ने स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में टाटा टेलीसर्विसेज ने बताया था- हमने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड विनियम, 2015 के तहत किसी भी जरूरी घटना, सूचना आदि के बारे में हमेशा तुरंत सूचित किया है। आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे। फिलहाल, खुलासा करने के लिए कुछ नहीं है।
बर्बाद बैंक में फंसा था पैसा, भारतीय कंपनी ने कहा निकाल ली है रकम, शेयर में तूफानी तेजी
तिमाही नतीजे कैसे थे
दिसंबर तिमाही में टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के नेट लॉस में गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस कम होकर 279.79 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की इस तिमाही में नेट लॉस 302.30 करोड़ रुपये था।