Rakesh Jhunjhunwala Portfolio stock: अगर आप टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप टाइटन के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का टाटा ग्रुप का इस स्टॉक पर दांव है। दो ब्रोकरेज फर्म मोतलाल ओसवाल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसपर बाय रेटिंग रखा है। बता दें कि आज टाइटन के शेयर 1.40% की तेजी के साथ 2,120.95 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
2900 रुपये पर जाएगा शेयर
मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन के शेयर का टारगेट प्राइस 2900 रुपये रखा है। इसी के साथ टाइटन पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। टाटा समूह की कंपनी का शेयर, जो राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है, बीएसई पर 2 फीसदी बढ़कर 2,138 रुपये पर खुला था। 1,88,698 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ यह स्टॉक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-डेली मूविंग एवरेज से कम कारोबार कर रहा है। इसने पिछले एक साल में 46 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
लंबी अवधि के निवेशकों ने इस लार्ज-कैप स्टॉक में निवेश करके बड़ा लाभ कमाया है क्योंकि यह पिछले 10 साल में 800 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ₹2,092 के टारगेट प्राइस के साथ टाइटन के शेयरों की रेटिंग को एड से खरीदें में अपग्रेड किया है।
600 नए स्टोर खोलने की है योजना
टाइटन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी का टारगेट अगले पांच साल में अपने आभूषण कारोबार को 2.5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है। टाइटन कंपनी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में उसकी 300 शहरों में 600 से अधिक स्टोर खोलने की योजना है। बीएसई शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, भारतीय दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास टाइटन में 3.98% हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 31 मार्च, 2022 तक कंपनी में 1.07% इक्विटी है।