HomeShare Market₹2900 तक जा सकता है इस दिग्गज कंपनी का शेयर, इस समय...

₹2900 तक जा सकता है इस दिग्गज कंपनी का शेयर, इस समय 20% तक सस्ता 

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस (Reliance) के शेयरों में हाल ही में काफी तेजी के साथ गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर अपने उच्चतम स्तर 2856.15 रुपये के लेवल से नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी पर पैसा लगाना फायदेमंद रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स ओपनियन 

सोमवार को दोपहर में रिलयांस के शेयर 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 2243.90 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इस साल अबतक मुकेश अंबानी की इस कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुके हैं। 20 मार्च 2023 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव 2180 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह कंपनी का नया 52 वीक लो लेवल था। 

चर्चित शार्क की कंपनी का आईपीओ ठंडे बस्ते में गया, अच्छे दिन के इंतजार में प्रमोटर्स

एक्सपर्ट क्या बोल रहे हैं?

कोटक इक्विटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयर आने वाले समय में 2900 रुपये के लेवल तक जा सकता हैं। हालांकि, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। पहले रिलायंस का टारगेट प्राइस 3000 रुपये था। लेकिन कंपनी के द्वारा जियो की टैरिफ में इजाफा करने की वजह से ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में बदलाव किया है। 

3 अप्रैल को खुल रहा है यह आईपीओ, हर शेयर पर हो सकता है 22 रुपये का फायदा 

5जी रोल-आउट होने की वजह से कोटक को लगता है कि CPEX मौजूदा लेवल पर बरकरार रहेगा। हालांकि, यह 1 लाख करोड़ से 1.1 लाख करोड़ के आस-पास रह सकता है। इसके अलावा कंपनी रिटेल और न्यू एनर्जी भी अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है। जबकि रिलायंस की कमाई पहले जैसा ही रहेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular