ऐप पर पढ़ें
Reliance Power Share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 10% से ज्यादा उछलकर 12.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 4700 करोड़ रुपये पर था। 28 मार्च 2023 को शेयर 9.05 रुपये पर था, यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। वहीं 6 सितंबर 2022 को शेयर की कीमत 24.95 रुपये थी।
रिलायंस पावर में तेजी की वजह
रिलायंस पावर अपनी सहायक इकाई विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का कर्ज निपटाने के लिए कर्जदाताओं के सामने नया प्रस्ताव रखा है। इसके तहत 1200 करोड़ रुपये की वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) पेशकश की गई है। प्रस्ताव के अनुसार कंपनी ने ऋणदाताओं को लगभग 1,200 करोड़ रुपये अग्रिम नकद भुगतान करने की पेशकश की है। ऋणदाताओं में एक्सिस बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। कंपनी का बकाया कर्ज 31 मार्च, 2022 तक करीब 2,200 करोड़ रुपये था।
रिलायंस पावर की ओटीएस पेशकश को सिंगापुर के वर्डे पार्टनर्स का समर्थन प्राप्त है, जो समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में निवेशक है। वीआईपीएल महाराष्ट्र के नागपुर में बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में 600 मेगावाट क्षमता वाली एक कोयला आधारित परियोजना का परिचालन करती है।
नई मुसीबत में अडानी समूह की यह कंपनी! गौतम अडानी पर भी जुर्माना, फैसले को चुनौती देने की तैयारी
275 रुपये तक गया था भाव
रिलायंस पावर के शेयर की बात करें तो 275 रुपये तक गया था। शेयर की यह कीमत साल 2008 में गई थी। इस लिहाज से शेयर में 98% की गिरावट आ चुकी है। सेंसेक्स के मुकाबले तीन महीने में यह शेयर 25 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एक साल की अवधि में यह शेयर सुस्त रहा लेकिन दो साल और तीन साल की अवधि 75% और 585% का रिटर्न दे चुका है।