HomeShare Market₹274 से टूटकर 10 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के...

₹274 से टूटकर 10 रुपये पर आ गया यह शेयर, निवेशकों के 1 लाख घटकर ₹3600 रह गए, घाटे में कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Share crash: शेयर बाजार में भारी बिकवाली है। इसका असर छोटी-बड़ी कंपनियों पर भी दिख रहा है। अनिल अंबानी की रिलायंस पावर के शेयर (Reliance power share) में सोमवार को बड़ी गिरावट आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रिलायंस पावर का शेयर 10.78 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 5.77% की गिरावट को दिखाता है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर में 6% की गिरावट रही और यह 10.70 रुपये के स्तर तक आ गया। बीते 2 मार्च 2023 को शेयर भाव 9.72 रुपये के स्तर तक आ गया था। यह 52 हफ्ते का निचला स्तर है। मार्केट कैप की बात करें तो 4,026.55 करोड़ रुपये है।

कितना रिटर्न दिया
बीएसई इंडेक्स पर एक महीने में रिलायंस पावर का शेयर 5.27 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न (Stock rerurn) दिया है। साल-दर-दिन आधार पर शेयर 26.72 प्रतिशत लुढ़क चुका है। तीन महीने में शेयर 31.77 प्रतिशत, छह महीने में 46.23 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल में निवेशकों को 24.08 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न मिला है। दो साल में निवेशकों को 107.31 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न और तीन साल में 716.67 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न मिल चुका है।

RBI को बड़ा झटका, फरवरी में टारगेट से ज्यादा रही खुदरा महंगाई

2008 में 274 रुपये पर था भाव
28 मई 2008 को शेयर की कीमत 274 रुपये तक पहुंच गया था। साल 2008 में जिन निवेशकों ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उनकी रकम घटकर 3600 रुपये रह गई है। 15  साल में यह शेयर लगभग 99% तक टूट गया। कहने का मतलब है कि 15 साल में निवेशक कंगाल हो गए हैं।

अडानी के इस शेयर ने ₹1 लाख को बना दिया ₹3 करोड़, आपके पास है यह स्टॉक?​​​​​​​

दिसंबर तिमाही का हाल
अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के दौरान रिलायंस पावर का घाटा बढ़कर 291.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में घाटा 97.22 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,126.33 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 1,900.05 करोड़ रुपये रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular