HomeShare Market₹274 से टूटकर ₹18 पर आया शेयर का भाव, घाटे के बोझ...

₹274 से टूटकर ₹18 पर आया शेयर का भाव, घाटे के बोझ तले दबी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस पावर (Reliance Power) ने बुधवार को कहा कि कम आय और अधिक खर्च के कारण जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा (Net Loss) बढ़कर 296.31 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान उसे 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

इस बड़े फैसले से आईपीओ निवेशकों की हुई चांदी, अब 3 ही दिन में लिस्ट होंगे शेयर

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी की कुल आय चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1,958.72 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,144.97 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून अवधि में इसका खर्च बढ़कर 2,182.69 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,145.90 करोड़ रुपये था।

शेयरों ने किया कंगाल! 

23 मई 2008 को कंपनी के एक शेयर का भाव 274 रुपये के आस-पास था। जबकि बुधवार को यह 18 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहा था। यानी पोजीशनल निवेशकों इन 15 सालों के दौरान भारी नुकसान हुआ है। बता दें, निवेशकों के लिहाज से पिछला 6 महीना शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 55 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular