HomeShare Market₹274 का शेयर टूटकर ₹15 पर आ गया, अब शेयर बना रॉकेट,...

₹274 का शेयर टूटकर ₹15 पर आ गया, अब शेयर बना रॉकेट, कंपनी ने लोन से जुड़ी दी बड़ी जानकारी

ऐप पर पढ़ें

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर (reliance power share pirce) आज सोमवार को लगभग 6% तक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 15.05 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि पिछले कई सत्रों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही थी, हालांकि, पिछले पांच दिन में यह शेयर करीबन 1% तक टूट चुका है। आज सोमवार को एक बार फिर इसने रफ्तार पकड़ी है। शेयरों में तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, पावर कंपनी ने शेयर बाजार को लोन को लेकर एक जानकारी दी है। 

क्या कहा कंपनी ने
बीते 1 जुलाई को रिलायंस पावर की ओर से शेयर बाजार को बताया गया कि कंपनी अपने ऋणदाताओं के साथ डेब्ट रिजॉल्यूशन प्लान पर मिलकर काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने DBS बैंक के टर्म लोन के ब्याज पर डिफॉल्ट की भी जानकारी दी। रिलायंस पावर के मुताबिक 110 करोड़ रुपये के लोन पर 1.23 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं कर सकी। इसकी डेडलाइन 31 मई 2023 तक की थी।

₹1200 के पार हो सकती इस IPO की लिस्टिंग! पहले दिन बंपर मुनाफे की उम्मीद, 106 गुना हुआ सब्सक्राइब 

रिलायंस पावर के शेयरों के हाल
रिलायंस पावर के शेयरों ने लंबी अवधि के निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है। कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274 रुपये पर थे, जो कि अब 94.52% घटकर 15 रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 29.96% और पिछले पांच साल में यह शेयर 52.50% चढ़ा है। 
 

RELATED ARTICLES

Most Popular