ऐप पर पढ़ें
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड का शेयर पिछले 15 दिनों में रिटर्न देने के मामले में अडानी की कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है। उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 711.30 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, आज यानी मंगलवार को ओलेक्ट्रा के शेयर दबाव में दिख रहे हैं। इस अवधि में अडानी पावर 38.64 फीसद और अडानी पोर्ट 17.72 फीसद चढ़ा है।
पिछले 21 साल में इस स्टॉक ने 2421 फीसद का रिटर्न रिया है। 22 मार्च 2002 को इस शेयर का भाव केवल 27.05 रुपये था। 21 साल पहले जिन लोगों ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख अब करीब 25 लाख हो गए होंगे।
अगर Olectra Greentech के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो यह स्टॉक शुरुआत से अबतक 2421 फीसद उछला है। तगड़े रिटर्न की बदौलत इसके निवेशकों की जेबें मुनाफे से भर गई हैं। पिछले 5 साल में इसने 240 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने 1 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 31 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।
इन बैंकों के शेयर भर सकते हैं उड़ान, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस
पिछले छह महीने में करीब 9 फीसद रिटर्न देने वाले इस स्टॉक में एक महीने पहले पैसा लगाने वाले मालामाल हो गए। इस अवधि में इसने 62 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 743.35 रुपये और लो 374.10 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)