ऐप पर पढ़ें
Tata stock to buy: एक साल से टाटा ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियां बिकवाली के दौर से गुजर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) है। 21 फरवरी, 2022 को यह शेयर 118.19 रुपये पर बंद हुआ था, जो एक साल बाद 20 फरवरी 2023 यानी आज के दिन 112 रुपये के स्तर पर है। बता दें कि इस शेयर ने 6 अप्रैल, 2022 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 138.63 रुपये और 23 जून, 2022 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 82.71 रुपये को टच किया था।
कैसा है परफॉर्मेंस?
बता दें कि टाटा स्टील का शेयर एक साल में 6% गिरा है। वहीं, एक महीने में शेयर 9% तक लुढ़का है। दो साल में शेयर ने 66.92% का रिटर्न दिया है तो वहीं तीन साल की अवधि में निवेशकों को 152.31% रिटर्न मिला है। फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,36,801.87 करोड़ रुपये है।
5 दिन से लगातार चढ़ रहा था यह शेयर, अब सरकार ने खरीदी कंपनी, ट्रेडिंग हुई बंद
ब्रोकरेज ने क्या कहा?
हालांकि, कुछेक ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। आनंद राठी ने 133 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग बनाए रखी है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च टाटा स्टील को 12 महीनों में 130 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद करता है। Tips2trade के अभिजीत के मुताबिक निकट अवधि में शेयर 122-128 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील को 2,502 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है। टाटा स्टील ने कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 9,598.16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी की कुल आय भी 60,842 करोड़ रुपये से घटकर 57,354 करोड़ रुपये रह गई है।