ऐप पर पढ़ें
Reliance Infrastructure Ltd Share: कंस्ट्रक्शन से जुड़ी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नेट सेल में 67.24% की कमी आई और यह 64.10 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले जून 2022 की तिमाही में 195.65 करोड़ का नेट सेल था। हालांकि, कंपनी के नेट लॉस में कमी आई है। इस तिमाही में नेट लॉस 116.45 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में नेट लॉस 550.55 करोड़ रुपये था। इस तरह, साल-दर-साल आधार पर लॉस 372.78% कम हो गया है। जून 2023 की तिमाही में EBITDA भी 135.4% कम होकर 16.68 करोड़ रुपये पर आ गया।
शेयरों में गिरावट
रिलायंस इंफ्रा के शेयर दबाव में है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर करीब 4 प्रतिशत तक टूट गया था। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 3.29% टूटकर 170.50 रह गई। सिर्फ एक हफ्ते में शेयर 15 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। इसका 52 वीक हाई 215.50 रुपये है। शेयर का यह स्तर पिछले 7 अगस्त को था। वहीं, 11 अगस्त 2022 को शेयर ने 114.50 रुपये के 52 वीक लो को टच किया।
सरसों में गिरावट, सूरजमुखी तेल का थोक भाव ₹83 लीटर, फुटकर में 145 रुपये
2500 के पार जा चुका भाव
आपको बता दें कि साल 2008 में रिलायंस इंफ्रा के शेयर की कीमत 2515 रुपये तक गई थी। यह वो दौर था जब दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही थी और इसका असर देश के शेयर बाजार पर भी पड़ा था।
30348% चढ़ गया यह शेयर, ₹13.50 से बढ़कर ₹4070 पर आया भाव, 1 लाख बन गया ₹3.01 करोड़
रिलायंस को मिली गुड न्यूज
हाल ही में दिल्ली उच्च न्यायालय से रिलायंस इंफ्रा को गुड न्यूज मिली है। एक मामले में न्यायालय द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आर-इन्फ्रा) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टीके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड (टीकेटीआर) को 1204 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। रिलायंस इंफ्रा ने कहा कि अदालत ने एनएचएआई को राशि जमा करने का निर्देश दिया है। हम इस रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने में करेंगे।