ऐप पर पढ़ें
अमेरिका के एसवीबी फाइनेंशियल के डूबने का घरेलू शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है। सोमवार को बैंक निफ्टी 2.27 फीसद टूट गया। इस इंडेक्स में शामिल सभी 12 बैंकों के काउंटर लाल रहे। इंडसंड बैंक के शेयर 7 फीसद से अधिक टूटे। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक में शमिल स्टॉक्स में बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में करीब 5 फीसद की गिरावट रही। इस गिरावट के बीच आप बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगाकर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर भी सोमवार को 2.26 फीसद गिरकर 164 रुपये पर बंद हुआ। इसके बावजूद एक्सपर्ट इस सरकारी बैंक के शेयर को लेकर बुलिश हैं। कुल 35 में से 35 एनॉलिस्ट इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। इनका एवरेज टारगेट प्राइस 203.57 रुपये पड़ रहा है। यानी आने वाले दिनों में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर करीब 24 फीसद का रिटर्न दे सकते हैं।
₹600 के पार हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, स्टॉक मार्केट में डेब्यू आज
ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंक ऑफ बड़ौदा का टारगेट प्राइस 240 रुपये प्रति शेयर रखा है। जबकि, प्रभुदास लीलाधर ने टारगेट प्राइस 220 रुपये दिया है। दोनों फर्मों ने इस स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है। यह स्टॉक 240 रुपये के अपसाइड की ओर जाने को तैयार है। अगर गिरावट हुई तो यह मौजूदा भाव से करीब 27 फीसद टूटकर 120 रुपये तक आ सकता है।
अगर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो बैंक ऑफ बड़ौदा पिछले 5 दिनों में करीब 6 फीसद टूटा है। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने करीब 3 फीसद का नुकसान कराया है, जबकि पिछले छह महीने में बीओबी के शेयरों ने करीब 17 फीसद की उड़ान भरी है। हालांकि इस साल अब तक इसमें करीब 12 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा का 52 हफ्तों का हाई 197.20 रुपये और लो 89.85 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)