HomeShare Market₹24 के इस शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, लगातार तेजी...

₹24 के इस शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, लगातार तेजी से निवेशकों को झटके में 80% का मुनाफा

ऐप पर पढ़ें

Modi Group Stock: मोदी ग्रुप के एक शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज बुधवार के कारोबारी दिन में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। यह शेयर एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar Ltd) का है। एसबीईसी शुगर लिमिटेड के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 10% की तेजी के साथ 52 वीक के नए हाई 43.70 रुपये पर पहुंच गए।

5 दिन में 80% तक की तेजी
पिछले पांच दिनों से यह शेयर लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दौरान निवेशकों को लगभग 80% तक का रिटर्न (Stock return) मिल गया है। बता दें कि 1 दिसंबर को यह शेयर 24.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अब 7 दिसंबर को यह शेयर 43.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल YTD में यह शेयर 87.55% चढ़ गया। 

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के शेयरों की ताबड़तोड़ हो रही खरीदारी, दिग्गज फंड फर्म ने भी खरीद डाले 26 लाख शेयर, 16% चढ़ गए भाव

कंपनी के बारे में
एसबीईसी शुगर लिमिटेड उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी है। यह मोदी ग्रुप और एसबीईसी सिस्टम्स लिमिटेड UK द्वारा फार्मेशन एसबीईसी शुगर की चीनी मैन्युफैक्चरिंग में हाई तकनीक तक पहुंच है। प्रमोटर कंपनी प्रोजेक्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी में एक ग्लोबल प्लेयर है। एसबीईसी शुगर ने पश्चिमी यूपी के गन्ना बेल्ट के मध्य में स्थित अपने प्लांट में टाॅप क्वालिटी वाली सफेद क्रिस्टल चीनी का प्रोडक्शन शुरू किया है। यूनिट की प्रति वर्ष 60,000 टन चीनी की स्थापित क्षमता थी जिसे वर्तमान में बढ़ाकर 120,000 टन प्रति वर्ष कर दिया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular