ऐप पर पढ़ें
Stock To Buy: 29 अप्रैल 2022 को ऑल टाइम हाई 2022 रुपये पर पहुंचने के बाद अब एंजल वन का शेयर 1121 रुपये पर आ गया है। एक मार्च को पिछले 52 हफ्ते का लो 999 रुपये तक लुढ़कने के बाद अब शेयर तेजी के ट्रैक पर है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और अगले एक साल में इसमें दोगुने से अधिक की उम्मीद कर रहे हैं।
कुल 20 एनॉलिस्टों ने एंजल वन का एवरेज टारगेट प्राइस 2396.5 रुपये रखा है। यानी मौजूदा भाव से इसमें 113.57 फीसद उछाल की उम्मीद है।ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 2100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। यह करेंट रेट से 87.15 फीसद ऊपर है।
निचले स्तर पर भी 1420 रुपये पहुंचने की उम्मीद
इसके अलावा पांच एनॉलिस्ट ने Strong Buy की सिफारिश की है। यहां से यह स्टॉक अगर 2100 तक जा सकता है तो मध्यम स्तर पर यह 1772.33 रुपये और निचले स्तर पर भी 1420 रुपये पर पहुंच सकता है। यानी इस स्तर पर भी करीब 26.55 फीसद का तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद है। इस स्टॉक में दिसंबर तिमाही तक 43.68 फीसद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी थी। जबकि, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 17.25 फीसद थी। जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी केवल 10.54 फीसद थी। घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 9.27 और अन्य की 29.80 फीसद थी।
20 बड़े कारोबारी घरानों पर आरबीआई की नजर, इन पर बैंकों का सबसे ज्यादा कर्ज
5 बार डिविडेंड दिया है एजंल वन ने
अब तक कपंनी ने 5 बार डिविडेंड दिया है। कंपनी ने जनवरी 2023 में 96 फीसद, सितंबर 2022 में 90 फीसद, जुलाई 2022 में 76 फीसद, अप्रैल 2022 में 22 फीसद और मार्च 2022 में 70 फीसद का डिविडेंड दिया है। अगर एंजल वन के शेयर प्राइस हिस्ट्री बात करें तो पिछले 5 दिन में इसने 9 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 14 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)