HomeShare Market₹23 के IPO को 112 गुना किया गया सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर हो...

₹23 के IPO को 112 गुना किया गया सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा, क्या चल रहा GMP?

ऐप पर पढ़ें

Jiwanram Sheoduttrai Industries IPO details: जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ शुक्रवार 8 सितंबर को निवेश के लिए खुला था और आज मंगलवार 12 सितंबर को बंद हो गया। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹23 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और शेयर गुरुवार 21 सितंबर को एनएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज मंगलवार को 12 रुपये पर उपलब्ध रहा। इस हिसाब से इसका संभावित लिस्टिंग भाव 35 रुपये है। यानी लिस्टिंग पर करीबन 53% तक का मुनाफा हो सकता है। 

जमकर किया सब्सक्राइब
जीवनराम आईपीओ को जमकर सब्सक्राइब किया गया है। इसे तीसरे दिन कुल 111.86 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके रिटेल हिस्से को 149.32 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत बोलीदाताओं (एनआईबी) हिस्से को 69.70 गुना सब्सक्राइब किया गया। चित्तौड़गढ़.कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को 16:17 बजे पर 70,50,000 शेयरों के मुकाबले 78,86,16,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। चित्तौड़गढ़.कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जीवनराम आईपीओ को पहले दिन 6.03 गुना और दूसरे दिन इश्यू को 36.73 गुना सब्क्राइब किया गया था।

इस शेयर में आएगी बड़ी गिरावट! एक्सपर्ट ने दी बेचने की सलाह, कहा- टूटकर ₹300 पर आ सकता है भाव

क्या है डिटेल
जीवनराम आईपीओ जिसकी कीमत ₹17.07 करोड़ है, यह पूरी तरह से 74,22,000 इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू है। बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (OFS) कंपोनेंट नहीं है। प्रत्येक इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹10 है। जीवनराम श्योदत्तराई इंडस्ट्रीज का आईपीओ लॉट 6,000 शेयरों का है। कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप की 99.996% हिस्सेदारी है। आईपीओ के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 70.01% होगी। बता दें कि जीवनराम आईपीओ शेयर आवंटन शुक्रवार, 15 सितंबर को होगा। जीवनराम शेओदत्तराय इंडस्ट्रीज आईपीओ शेयर गुरुवार, 21 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular