HomeShare Market₹2262 पर जा सकता L एंड T का शेयर भाव, 36 में...

₹2262 पर जा सकता L एंड T का शेयर भाव, 36 में से 35 एक्सपर्ट ने कहा-तुरंत खरीदें

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयरों में आज लगातार पांचवें सत्र में तेजी देखने को मिल रही है। यह स्टॉक शुरुआती कारोबार में 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ एक दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह भी इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,182.80 रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 3,07,584 रुपये रहा। पिछले पांच सत्रों में यह शेयर 4.64 फीसद चढ़ा है। साल दर साल (YTD) आधार पर इसमें 13 फीसद से अधिक का उछाल आया है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विश्लेषक ने ‘मजबूत तेजी’ का सुझाव दिया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटिज ने एलएंडटी को ₹2262 टार्गेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है। कुल 36 में 35 एक्सपर्ट्स ने एलएंडटी के शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। इनमें से 19 ने Strong Buy और 16 ने Buy की बात कही है।हालांकि, एक विश्लेषक ने यह भी कहा कि निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Layoffs: टेक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए साल 2022 रहा हाहाकारी, Meta, ट्विटर, अमेजन ने छीनीं हजारों की नौकरियां

एक अन्य एनॉलिस्ट ने कहा है कि स्टॉक ने अपने ब्रेकआउट के बाद एक मजबूत रैली देखी है। यह बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है। तकनीकी चार्ट पर स्टॉक को 2,230 रुपये के पास मजबूत समर्थन है। एलकेपी सिक्योरिटीज ने 2,200 से 2,240 रुपये के टार्गेट प्राइस और 2,050 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए 2,125 रुपये के स्तर पर खरीदारी की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न: इस सरकारी बैंक ने छह महीने ही पैसा कर दिया दोगुना, 31.65 रुपये पर पहुंच गया शेयर का भाव

बता दें वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के उत्कृष्ट परिणाम और भारतीय इक्विटी के प्रति धारणा में सुधार के कारण लार्सन एंड टुब्रो में एक मजबूत रैली हुई है। कमाई के मोर्चे पर एलएंडटी ने सितंबर तिमाही (Q2) के दौरान अपने समेकित शुद्ध लाभ में 23 प्रतिशत सालाना (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो 2,228.97 करोड़ रुपये थी।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular