HomeShare Market₹221 पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, कल मार्केट में...

₹221 पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, कल मार्केट में डेब्यू करेगी कंपनी 

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: मुंबई की प्रॉपर्टी ब्रोकरेज फर्म Homesfy Realty कल यानी 2 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। जिस किसी निवेशक को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे वह लम्बे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था। निवेशकों के लिहाज से अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 21 दिसंबर को ओपन हुआ था। 

1 जनवरी 2023 से बदल रहे हैं ये नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर 

ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है रेट? (Homesfy Realty GMP Details)

किस कंपनी की कैसी लिस्टिंग होगी इसका कुछ अनुमान ग्रे मार्केट की हालत से लगा सकते हैं। आईपीओ ब्रोकर की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आज 24 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि लिस्टिंग से पहले अच्छा संकेत है। यही ट्रेंड अगर कल भी रहा तो कंपनी 221 रुपये (197 रुपये + 24 रुपये) पर लिस्ट हो सकती है। 

कंपनी के आईपीओ के विषय में अन्य जरूरी डीटेल्स (Homesfy Realty Details)

1- आईपीओ साइज – कंपनी के आईपीओ का साइज 15.86 करोड़ रुपये का है। 
2- आईपीओ प्राइस – 197 रुपये फिक्सड प्राइस तय किया गया है। 
3- आईपओ ओपनिंग डेट – 21 दिसंबर 2022 
4- आईपीओ कलोजिंग डेट – 23 दिसंबर 2022 
5- आईपीओ लॉट साइज – एक रिटेल निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 1,18,200 रुपये का दांव लगा सकता है। 
6- आईपीओ लिस्टिंग – कंपनी एनएसई में लिस्ट होगी। 
7- कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 28 दिसंबर 2022 को हुआ था। 

RELATED ARTICLES

Most Popular