HomeShare Market₹2207 करोड़ के बिजली मीटर लगाने का मिला ऑर्डर, 15% चढ़ गया...

₹2207 करोड़ के बिजली मीटर लगाने का मिला ऑर्डर, 15% चढ़ गया शेयर, ₹149 पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

Genus Power Infrastructures share: स्मॉलकैप फर्म जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 2,207.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल करने के बाद बीएसई पर मंगलवार के कारोबार में यह मल्टीबैगर स्मॉलकैप फर्म के शेयर 15% से अधिक बढ़कर 149.6 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 10.39 बजे, बीएसई पर शेयर 10% बढ़कर 142.4 रुपये पर कारोबार कर रहा था। साल-दर-साल आधार पर, स्टॉक में 67% से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले वर्ष में इसमें 94% की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर (एएमआईएसपी) की नियुक्ति के लिए 2,207.53 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें 27.69 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर, फीडर मीटर की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग के साथ एएमआई सिस्टम का डिजाइन शामिल है।” जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के संयुक्त प्रबंध निदेशक, जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा, “यह ऑर्डर हमारे रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद  करेगा। यह वित्त वर्ष 2024 में ऑर्डर प्रवाह की मजबूत शुरुआत का भी संकेत देता है। हम आने वाली तिमाहियों में तेज राजस्व वापसी की उम्मीद करते हैं।” 

 इस पेनी स्टॉक को खरीदने की लूट, लगातार तेजी के बाद ₹18 पर पहुंचा भाव, 7 सप्ताह में 120% रिटर्न

तीन साल में 503% की तेजी
इस बीच, जीनस पावर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है क्योंकि पिछले तीन  सालों में स्टॉक में 503% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 21.05% चढ़ा है। वहीं, महीनेभर में यह शेयर 45.69% चढ़ा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular