HomeShare Market₹2200 के पार जाएगा इस सीमेंट कंपनी का शेयर! 4 एक्सपर्ट ने...

₹2200 के पार जाएगा इस सीमेंट कंपनी का शेयर! 4 एक्सपर्ट ने बोला- खरीदो

ऐप पर पढ़ें

बाजार में सुस्ती के बीच मंगलवार को सीमेंट कंपनी Dalmia भारत के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। Emkay ग्लोबल, मोतीलाल ओसवाल, एक्सिस सिक्योरिटीज और शेयरखान जैसे ब्रोकरेज ने इस सीमेंट कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही शेयर प्राइस भी ₹2260 के स्तर तक जाने का अनुमान लगाया है।

बता दें कि Dalmia भारत के शेयर सोमवार को 1,858.90 रुपये पर बंद हुए। वहीं, मंगलवार को 1.75 प्रतिशत तक लुढ़क कर 1,840 रुपये के नीचे आ गया। इस लिहाज से शेयर में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। आइए जानते हैं कि किस ब्रोकरेज ने Dalmia भारत के लिए क्या टारगेट प्राइस तय किया है।

Axis सिक्योरिटीज: ब्रोकरेज का कहना है कि डालमिया भारत गैर-प्रमुख कारोबार से बाहर निकलने की अपनी रणनीति पर कायम है। इस रणनीति के तहत ही कंपनी ने रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड के समूचे निवेश को ₹800 करोड़ में बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। वहीं, सीमेंट की मजबूत मांग की वजह से भी शेयर को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग बनाए रखी है। इसके साथ टारगेट प्राइस ₹2260 प्रति शेयर तय किया है।

मोतीलाल ओसवाल: ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर की कीमत ₹2155 तक पहुंच सकती है। हम स्टॉक पर अपनी बाय रेटिंग को दोहराते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की शुद्ध नकदी वित्त वर्ष 24 में ₹4.1 बिलियन होगी। 

Emkay ग्लोबल: ब्रोकरेज के मुताबिक डालमिया भारत के बोर्ड ने डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज (डीबीआरएल) में अपनी पूरी 42.36 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह लेन-देन काफी हद तक डालमिया को प्योर-प्ले सीमेंट कंपनी बनाने की ओर ले जा रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘होल्ड’ कॉल और ₹1750 का टारगेट प्राइस दिया है।

शेयरखान: ब्रोकरेज ने कहा-डालमिया अपनी विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए है और अपनी बैलेंस शीट की सेहत को बरकरार रखा है। यह गैर-प्रमुख संपत्तियों के विनिवेश की अपनी प्रतिबद्धता का पालन कर रहा है। ब्रोकरेज ने ₹2250 के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग को बरकरार रखा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular