HomeShare Market₹220 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले अभी देगा मुनाफा,...

₹220 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले अभी देगा मुनाफा, होल्ड रखें

ऐप पर पढ़ें

Tata Group Stock: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा पावर के शेयर पर नजर रख सकते हैं। टाटा पावर के शेयर को ब्रोकरेज अभी होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। जेएम फाइनेंशियल टाटा पावर के इस शेयर पर 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। टाटा पावर का शेयर आज 208.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी अभी दांव लगाने पर लगभग 6% का मुनाफा हो सकता है। 

कंपनी के बारे में
बता दें कि टाटा पावर बिजली सेक्टर की कंपनी है। इसका मार्केट कैप 66574.90 करोड़ रुपये है। 31-दिसंबर-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 46.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 9.63 प्रतिशत, डीआईआई की 14.26 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंट रहा यह स्टॉक, आज रिकॉर्ड डेट, 30 गुना बढ़ेगी शेयरहोल्डिंग 

कंपनी का वित्तीय रिजल्ट
टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,052.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कारोबार में मजबूत आय से उसके लाभ में वृद्धि हुई है। टाटा पावर का पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 551.89 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की कुल आय भी आलोच्य तिमाही के दौरान 11,018.73 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,401.95 करोड़ रुपये हो गई। 

RELATED ARTICLES

Most Popular