ऐप पर पढ़ें
पिछले छह महीनों से वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) के शेयरों में तेजी का माहौल है। यह शेयर छह महीने की अवधि में 38 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, अब भी यह शेयर अपने 52 वीक हाई यानी ₹844.40 के स्तर से दूर है। शेयर का यह स्तर 8 अगस्त, 2022 को टच किया था। अभी पेटीएम के शेयर की कीमत ₹710 है। बता दें कि पेटीएम ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 2150 रुपये प्रति शेयर रखा था। आईपीओ की शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई थी।
कंपनी ने कारोबार की दी जानकारी
इस बीच, कंपनी ने शेयर बाजार को मई महीने के अपने कारोबारी अपडेट की सूचना दी है। पेटीएम के पोस्टपेड और पर्सनल लोन के वितरण में ग्रोथ है। कंपनी ने बताया कि हमने बड़े एनबीएफसी और बैंकों के साथ भागीदारी की है और हमारे मंच के माध्यम से वितरित लोन की गुणवत्ता पर फोकस किया है। वर्तमान में हमारे पास 7 लेंडर्स हैं और अभी और तीन को शामिल करने का लक्ष्य है।
पेटीएम का नेट लॉस 2022 के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 761.4 करोड़ के नुकसान की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 168.4 करोड़ रुपये तक सीमित हो गया। मार्च तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व ₹2,334.5 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि से 51.5 प्रतिशत ज्यादा है।
₹900 है टारगेट प्राइस
विश्लेषक और ब्रोकरेज फर्म कंपनी की लंबी अवधि की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ₹900 के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम स्टॉक पर खरीदारी की सिफारिश की। अभी के लिहाज से ब्रोकरेज फर्म को पेटीएम शेयरों में 26 प्रतिशत की तेजी की संभावना की उम्मीद है।
ये पढ़ें- रिकॉर्ड हाई के करीब टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-आगे भी बढ़ेगा भाव, खरीदो
ब्रोकरेज सीएलएसए ने ₹850 के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। कुछ तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि पिछले छह महीनों में तेज बढ़त के कारण शेयर निकट भविष्य में मुनाफावसूली कर सकता है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।