HomeShare Market₹2123 से टूटकर ₹146 पर आया यह शेयर, बोर्ड मीटिंग से पहले...

₹2123 से टूटकर ₹146 पर आया यह शेयर, बोर्ड मीटिंग से पहले सुस्त पड़ गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Stock Crash: बीते कुछ साल से कर्ज की वजह से रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही हैं और इसका असर समूह के शेयरों पर भी पड़ा है। हालांकि, अनिल अंबानी की एक ऐसी भी कंपनी है जिसने तीन साल में निवेशकों को धांसू रिटर्न दिया है। यह शेयर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance infrastructure share) का है। 

कितना मिला रिटर्न 
सेंसेक्स के मुकाबले इस शेयर ने तीन साल में 745 प्रतिशत तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में निवेशकों को 170 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। इसी तरह, एक साल की अवधि का रिटर्न भी पॉजिटिव में करीब 50 प्रतिशत का रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने से शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 146.45 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में करीब 1 प्रतिशत की गिरावट आई। यहां बता दें कि जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 2123 रुपये तक गई थी। इस हिसाब से शेयर में भारी गिरावट आई है।

होने वाली है बोर्ड मीटिंग 
25 मई को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है। यह मीटिंग पहले 9 मई के दिन निर्धारित की गई थी लेकिन बाद में बदलाव किया गया। इस मीटिंग में कंपनी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। इसके साथ ही पूरे वित्त वर्ष के परिणाम का भी ऐलान किया जाएगा। 

₹6 के शेयर का कमाल, अचानक 20% चढ़ा भाव, इस एक खबर से मिली रफ्तार

कोर्ट से मिली है बड़ी जीत 
बीते सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा के पक्ष में एक अहम फैसला सुनाया। रिलायंस इंफ्रा द्वारा आपूर्ति की गई बिजली की बकाया राशि का भुगतान न करने के विवाद में गोवा सरकार के खिलाफ जीत मिली है। अब गोवा सरकार को रिलायंस इंफ्रा को 278 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular