Tanla Platforms Share: तानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों ने मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 731 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। जून 2022 (Q1FY23) को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के कमजोर प्रदर्शन की रिपोर्ट के बाद निवेशकों ने शेयरों को बेचना शुरू कर दिया। सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट कंपनी का स्टॉक 21 सितंबर 2021 को छूए अपने पिछले निचले स्तर 790 रुपये से नीचे आ गया है।
रिकॉर्ड हाई से 65% टूटा शेयर
पिछले तीन महीनों में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Index) में 3.3 फीसदी की गिरावट के मुकाबले तानला प्लेटफॉर्म्स का मार्केट वैल्यू 50 फीसदी गिर गया है। वहीं, यह शेयर अपने 17 जनवरी 2022 को 2,094 रुपये की रिकॉर्ड हाई से लगभग 65% टूट गया है। बता दें कि यह शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में चल रहा है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 26.48% तक टूट गया। वहीं, एक महीने में यह 28.93% का गिर गया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 55.81% का गिर गया है। YTD में यह अब तक 60.27% तक टूट गया है।
यह भी पढ़ें- मर तो वो 20 साल पहले गया था, आज सिर्फ जलाया जा रहा है…Zomato स्टॉक क्रैश होने पर दिग्गज निवेशक ने लिए मजे
क्या करती है कंपनी?
आपको बता दें कि Tanla Platforms दुनिया के सबसे बड़े CPaaS प्लेयर्स में से एक है। यह सालाना 800 बिलियन से अधिक इंटरैक्शन को प्रोसेस करता है। भारत के A2P SMS ट्रैफ़िक का लगभग 63 प्रतिशत Trubloq के माध्यम से संसाधित किया जाता है।