HomeShare Market₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, ₹166 करोड़ का हुआ...

₹2000 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, ₹166 करोड़ का हुआ कंपनी को प्रॉफिट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो 

ऐप पर पढ़ें

Tata group stock to buy: टाटा समूह की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर ने कुछ साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Stock return) दे दिया है। ऐसा ही एक शेयर समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited share) का है। ट्रेंट के शेयर की कीमत दस साल पहले ₹98 थी, जो अब ₹1885 के स्तर पर है। इस तरह, निवेशकों को एक दशक में 1825% का चौंकाने वाला रिटर्न मिला है। ट्रेंट लिमिटेड ने अब चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस नतीजे के बाद एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं।

जून तिमाही में कंपनी को प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर ट्रेंट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 45 प्रतिशत बढ़कर 166.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 114.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। ट्रेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 2628.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो जून 2022 को समाप्त तिमाही में 1803.15 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 2495 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1734 करोड़ रुपये था।

₹2500 से टूटकर ₹168 पर आ गया यह शेयर, अब कंपनी को मिली 2 गुड न्यूज, क्या बढ़ेंगे भाव?

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में ट्रेंट की मजबूत बिक्री वृद्धि जारी रहेगी। ब्रोकरेज ट्रेंट पर पॉजिटिव है और इसने ₹2000 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘खरीद’ रेटिंग बनाए रखी। इसी तरह, सेंट्रम ब्रोकिंग ने भी स्टॉक पर ‘खरीद’ रेटिंग और 2123 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपने आउटलुक को पॉजिटिव रखा है। 

30348% चढ़ गया यह शेयर, ₹13.50 से बढ़कर ₹4070 पर आया भाव, 1 लाख बन गया ₹3.01 करोड़ ​​​​​​​

ट्रेंट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही में प्रमोटर या प्रमोटर समूह के पास कुल 37.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, 62.99 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग है।

RELATED ARTICLES

Most Popular