ऐप पर पढ़ें
Gold Price Today 22 May 2023: ₹2000 का नोट वापस लेने के भारतीय आरबीआई के फैसले के बाद ज्वेलर्स से सोना-चांदी की खरीद संबंधी पूछताछ में आई तेजी के बीच आज दोनों धातुओं के भाव में भी उछाल देखने को मिल रहा है। वैसे तो सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज 485 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 60760 रुपये भाव पर खुला तो चांदी 311 रुपये प्रति किलो चढ़कर 72095 रुपये पर, लेकिन अगर आप 2000 रुपये के नोट से खरीदारी करते हैं तो यह आपको 8 से 10 हजार रुपये महंगा पड़ सकता है।
₹2000 के नोट वापसी के लिए डेडलाइन क्यों है जरूरी, RBI गवर्नर ने बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्राफा कारोबारियों के लिए यह आपदा अवसर लेकर आई है। नोटबंदी 2.0 की वजह से सोने-चांदी की डिमांड बढ़ गई है। सूत्रों ने कहा कि कुछ जौहरियों ने सोना खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है, जिससे पीली धातु का भाव 66,000 से 70000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
₹2,000 के नोट बदलने के लिए पेट्रोल पंपों पर नोकझोंक, बिना शादी के हो रही मैरेज हाल की बुकिंग, मोबाइल की दुकान बने एक्सचेंजर
आज आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट सोने का भाव 483 रुपये महंगा होकर 60517 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 22 कैरेट सोना 444 रुपये महंगा होकर 55656 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 364 रुपये चढ़कर 45570 रुपये पर खुला।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 60760 1822.8 62,582.80 68,841.08
Gold 995 (23 कैरेट) 60517 1815.51 62,332.51 68,565.76
Gold 916 (22 कैरेट) 55656 1669.68 57,325.68 63,058.25
Gold 750 (18 कैरेट) 45570 1367.1 46,937.10 51,630.81
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35545 1066.35 36,611.35 40,272.49
Silver 999 72095 2162.85 74,257.85 81,683.64