HomeShare Market₹2,000 के नोट वापसी के बीच क्यों खरीदना चाहिए सरकारी बैंकों के...

₹2,000 के नोट वापसी के बीच क्यों खरीदना चाहिए सरकारी बैंकों के शेयर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बीच क्या सरकारी बैंकों के शेयर खरीदना मुनाफे का सौदा हो सकता? कौन सा शेयर खरीदना ठीक रहेगा? अगर आपके मन में भी घूम रहे हैं ऐसे सवाल तो एक्सपर्ट्स की सुनें। शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक जैसे PSU शेयरों में खरीदारी का सुझाव दिया है। 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन PSU बैंकों ने का चौथी तिमाही में शानदार रिजल्ट दिया है और इसलिए ₹2000 के निविदाओं को वापस लेने के बाद बेहतर रिटर्न के लिए इन PSU शेयरों को देखना चाहिए।
मोतीलाल ओसवाल में तकनीकी विश्लेषक चंदन तपारिया ने कहा, “आरबीआई के इस कदम से बैंकों की लिक्विडीटी बढ़ने की उम्मीद है। इससे पीएसयू बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि टियर-2 और टियर-3 शहरों से 2000 रुपये के नोट जमा करने की उम्मीद है।”

इसे भी पढ़ें: ₹2000 के नोट से सोना खरीदना 10000 रुपये तक महंगा, यहां चेक करें वास्तिक रेट

आज क्या है सरकारी बैंकों के स्टॉक्स के हाल

सरकारी बैंकों के शेयरों की बात करें ता आज निफ्टी पीएसयू बैंक हरे निशान पर है। इसमें शामिल 12 बैंकों के स्टॉक्स में से 6 हरे और 6 लाल निशान पर हैं। पंजाब नेशनल बैंक में सबसे अधिक 2.54 फीसद की तेजी है। इसके बाद कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक और महराष्ट्र बैंक में तेजी दिख रही है। दूसरी ओर पंजाब एंड सिंध बैंक, आईओबी, बैंक ऑफइंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक में गिरावट है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर मार्केट में आएंगे ₹1000 के नोट, RBI गवर्नर ने दिया यह जवाब, बैंकों को भी मिली सलाह

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया ने कहा, “बैंक निफ्टी के निकट अवधि में 45,000 अंक तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि हम 30 सितंबर के अंत तक बैंकिंग इंडेक्स के 47,000 के स्तर तक जाने की उम्मीद कर रहे हैं।” आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट जमा करने के लिए 2023 की डेडलाइन दी है।”

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular