HomeShare Market₹2000 का शेयर ₹56 पर आया, अब कंपनी को मिला सूरत मेट्रो...

₹2000 का शेयर ₹56 पर आया, अब कंपनी को मिला सूरत मेट्रो का ठेका

ऐप पर पढ़ें

हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटेड (HFCL) ने कहा कि उसे मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) से सूरत मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण के लिए 282 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। 

कंपनी के शेयरों का हाल
कंपनी के शेयर में आज मामूली तेजी है और यह 56.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, यह शेयर हमेशा दबाव में ही रहा है। पिछले पांच दिनों में यह 9% तक गिरा है। पिछले एक महीने में 11% और इस साल YTD में 25.13% गिरा है। वहीं, साल 2000 में इस शेयर की कीमत 2035 रुपये थी। यानी वर्तमान प्राइस से यह अब तक 97% गिर गया है। 

₹400 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने पर होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

कंपनी ने क्या कहा
यह वर्क ऑर्डर जीएमआरसी के सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज- I के लिए टेलीकम्यूनिकेशन  सिस्टम  के निर्माण का  है। यह परियोजना 90 सप्ताह के भीतर शुरू कर दी जाएगी। एचएफसीएल ने कहा कि प्रोजेक्ट  के तहत  सूरत मेट्रो रेल परियोजना चरण- I के लिए दूरसंचार प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के निर्माण करना  है।


 

RELATED ARTICLES

Most Popular