HomeShare Market₹2000 का नोट आज से हम नहीं लेंगे...दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी का बड़ा...

₹2000 का नोट आज से हम नहीं लेंगे…दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी का बड़ा ऐलान

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) से प्रोडक्ट को कैश-ऑन-डिलीवरी पर मंगाते हैं तो ये खबर आपके लिए है। कंपनी ने ग्राहकों से 2000 रुपये के नोट को स्वीकार करना बंद कर दिया है। मतलब ये हुआ कि अब डिलीवरी ब्वॉय को आप 2000 रुपये के नोट देंगे तो वह लेने से इनकार कर सकते हैं। हालांकि, अमेजन से जुड़ी थर्ड पार्टी की कूरियर सर्विसेज अभी भी इसे स्वीकार कर सकती हैं।

30 सितंबर तक बदलने का मौका: आपको बता दें कि 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक आदेश जारी किया था। इसके तहत ₹2000 के बैंक नोटों को प्रचलन से हटा दिया गया है। वहीं, जिन ग्राहकों के पास 2000 रुपये के नोट हैं उन्हें बदलने या जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें- टाटा की एक और कंपनी की हो सकती है लिस्टिंग, जानिए क्या है योजना?

कैश-ऑन-डिलीवरी था बढ़िया विकल्प: आरबीआई के फैसले के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों में कैश-ऑन-डिलीवरी की डिमांड बढ़ गई थी। इसके जरिए ग्राहक ना सिर्फ प्रोडक्ट खरीद लेते थे बल्कि घर बैठे उनके 2000 रुपये के नोट का भी सही इस्तेमाल हो जा रहा था। ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं हो रही थी। हालांकि, अब अमेजन ने 2000 रुपये के नोट को स्वीकार करने से रोक लगा दी है।

खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, ₹171 प्राइस बैंड, 25 सितंबर से लगा सकेंगे दांव 

कितने बैंक नोट आ चुके
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि 30 जून तक भारतीय बैंकों को ₹2.72 ट्रिलियन मूल्य के ₹2000 बैंकनोट प्राप्त हुए थे। इससे पहले आरबीआई ने बताया था कि ₹2000 के 50% नोट वापसी की घोषणा के केवल 20 दिनों के भीतर बैंकों में वापस आ गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular