ऐप पर पढ़ें
एयर कूलर बनाने वाली कंपनी Symphony के निदेशक मंडल ने 200 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि कंपनी अपने ही शेयर निवेशकों से खरीदेगी। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 8.47% चढ़कर 1047.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 1126.90 रुपये तक पहुंच गया था, जो 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी को दिखाता है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे: Symphony ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 85.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था।
कितनी है आय: दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.12 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 205 करोड़ रुपये थी। भारतीय बाजार से कंपनी का राजस्व 198 करोड़ रुपये रहा, जबकि वैश्विक बाजारों का योगदान 79 करोड़ रुपये का रहा।
तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 243 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 32.06 प्रतिशत अधिक है।