ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: स्मॉल–कैप कंपनी आईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises) ने अपने निवेशकों को बीते कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को दो बार बोनस शेयर और एक स्टॉक स्प्लिट का तोहफा भी दिया है। बता दें कि मार्च 2020 में आईएफएल एंटरप्राइजेज का BSE SME आईपीओ लॉन्च हुआ था। यह आईपीओ 20 रुपये प्रति शेयर पर लॉन्च हुआ था। 21 मार्च को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई इंडेक्स पर हुई थी। अगर किसी निवेशक को यह आईपीओ अलॉट हुआ होता तो उसके 1 लाख 20 हजार रुपये आज के दिन 21 करोड़ 63 लाख रुपये हो जाते। बता दें कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.77 पर्सेंट की तेजी के साथ 14.42 रुपये पर बंद हुए।
बोनस शेयर हिस्ट्री
बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 21 सितंबर, 2022 को आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 1: 1 के रेशियो में एक्स-बोनस पर कारोबार किया। यानी कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1 शेयर के बदले 1 बोनस शेयर दिया था। दूसरी ओर 21 अप्रैल, 2023 को कंपनी के शेयरों ने 1:4 के रेशियों में एक्स-बोनस पर कारोबार किया था। यानी कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 4 शेयर के बदले 1 शेयर का तोहफा दिया था।
स्टॉक स्प्लिट: दूसरी ओर SME स्टॉक ने 1:10 के रेशियों में स्टॉक स्प्लिट के लिए 21 अप्रैल, 2023 को एक्स-स्प्लिट पर कारोबार किया। यानी 10 रुपये फेस वैल्यू एक स्टॉक को 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के 10 टुकड़ों में बांटा गया था।
आज के दिन हो गए होते 1,50,000 शेयर
बता दें कि इस स्मॉल-कैप कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 6000 था। यानी 1:1 में बोनस शेयर जारी होने के बाद किसी निवेशक की शेयरहोल्डिंग बढ़कर 12,000 (6,000 x 2) हो जाती। इसके बाद 1:4 में बोनस शेयर जारी होने के बाद शेयरहोल्डिंग बढ़कर 15,000 [12,000 x {(1 + 4) / 4}] हो गई होगी। इसके अलावा, 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के बाद ये 15,000 शेयर बढ़कर 1,50,000 शेयर हो गए होते।
1 लाख के बन गए 21 करोड़ रुपये
जैसा कि आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत आज 14.42 रुपये है। इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने आज तक इस SME स्टॉक में निवेश किया होता तो उसके 1.20 लाख रुपये की कीमत 21.63 करोड़ (14.42 x 1,50,000) रुपये हो गई होती।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।