HomeShare Market₹20 के शेयर ने एक लाख को बना दिया ₹13 करोड़, अब...

₹20 के शेयर ने एक लाख को बना दिया ₹13 करोड़, अब कंपनी ने किया हर शेयर पर 500% डिविडेंड का ऐलान

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock Dividend: शेयर बाजार में कई स्पेशलिटी केमिकल कंपनियां हैं जिन्होंने कुछ ही साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी- अल्काइल एमाइन केमिकल्स (Alkyl Amines Chemicals) है। इस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 5 या 10 साल की अवधि में 8500% तक का रिटर्न मिला है। 

1 लाख के बन गए लगभग 13  करोड़ रुपये
वहीं, जिन निवेशकों ने 16 साल तक इस शेयर में दांव लगाए रखा उन्हें 12000% से ज्यादा का रिटर्न मिला। साल 2007 में इस शेयर की कीमत 20 रुपये थी, जो अब बढ़कर 2550 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। रकम के हिसाब से देखें तो जिन निवेशकों को साल 2007 में 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा, उसकी रकम आज 13 करोड़ रुपये के करीब होती। अब कंपनी ने 500% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

इस कंपनी के शेयर बेच रहे प्रमोटर्स, निवेशकों में डर, शेयर बेचने की मची होड़, पिछले साल आया था IPO

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रति शेयर 10 रुपये या 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 500% डिविडेंड की सिफारिश की है। इसका भुगतान आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदित किए जाने के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – ₹1976 का शेयर टूटकर ₹133 पर आया, 12 महीने में ही निवेशक कंगाल, लगातार घाटे में कंपनी

मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के राजस्व में मामूली गिरावट आई है और यह ₹411.67 करोड़ पर है। कंपनी का प्रॉफिट 4.78% बढ़कर ₹48.64 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की तिमाही में 46.42 करोड़ रुपये प्रॉफिट था। मार्च तिमाही के दौरान, कंपनी ने 71.98% की प्रमोटर शेयरहोल्डिंग, 2.79% की FII हिस्सेदारी, 1.15% की DII की हिस्सेदारी और 24.08% की सार्वजनिक हिस्सेदारी की सूचना दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular