ऐप पर पढ़ें
सरकार के वाली नेशनल एसेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (NARCL) ने दिवाला प्रक्रिया के तहत श्रेई समूह (SREI group) की दो कंपनियों….श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के लिए बोली जीत ली है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद SREI Infrastructure Finance Limited के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। यह शेयर 2.55 रुपये पर बंद हुआ।
CoC ने दी मंजूरी
लेंडर्स की समिति (CoC) ने बुधवार को एनएआरसीएल द्वारा जमा की गई योजना को मंजूरी दे दी। इसमें 5,555 करोड़ रुपये की नेट लेटेस्ट प्राइस (एनपीवी) बोली की पेशकश की गई है। वेरिफाइड लेंडर्स में से 89.2 प्रतिशत ने एनएआरसीएल के पक्ष में मत दिया। ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रा को 5,526 करोड़ रुपये की बोली के साथ 84.86 प्रतिशत मत मिले। वहीं, वर्दे पार्टनर्स और एरिना इन्वेस्टर्स के गठजोड़ को 4,680 करोड़ रुपये की बोली के साथ नौ प्रतिशत मत मिले और वह इस दौड़ में तीसरे स्थान पर रही।
पेट्रोल-डीजल के घटेंगे दाम, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए ये संकेत
चैलेंज मैकेनिज्म प्रोसेज पूरी होने के बाद श्रेई की कंपनियों को ये तीन बोलियां मिली थीं। कामकाज के संचालन में खामी और भुगतान मामले में चूक के कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर, 2021 में श्रेई इन्फ्रा फाइनेंस और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। नियामक ने इन कंपनियों के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) कोलकाता के पास आवेदन किया था।