ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock To Buy: स्टॉक मार्केट में कई ऐसी कंपनियों के शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को थोड़े इंतजार के बाद मालामाल कर दिया। ऐसी ही एक कंपनी स्पेशलिटी केमिकल से जुड़ी SRF लिमिटेड भी है। इस कंपनी के शेयर ने करीब 24 साल की अवधि में निवेशकों को 1,22,619% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
क्या है शेयर की कीमत
अभी बीएसई इंडेक्स पर SRF लिमिटेड के शेयर की कीमत 2531 रुपये है। वहीं, करीब 24 साल पहले जनवरी 1999 में इस शेयर की कीमत सिर्फ 2 रुपये की थी। इस तरह शेयर ने निवेशकों को 1,22,619% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक लो 2002 रुपये है। शेयर का यह भाव 6 जुलाई 2022 को था। वहीं, 14 सितंबर 2022 को शेयर की कीमत 2,864.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 वीक का उच्चतम स्तर है। शेयर का मार्केट कैप 75,029.57 करोड़ रुपये है।
अडानी-हिंडनबर्ग विवाद: SC में SEBI ने दी सफाई, सुनवाई के बीच डूबे ₹21227 करोड़
रकम के हिसाब से रिटर्न
किसी निवेशक ने साल 1999 में SRF लिमिटेड के शेयर पर 1 लाख रुपये दांव लगाए होते और उसे अब तक होल्ड पर रखता तो कुल रकम 12 करोड़ रुपये की बन जाती। मतलब यह कि इस तरह के निवेशकों ने 24 साल में इस शेयर के जरिए करोड़ों रुपये कमाए होंगे।
यह भी पढ़ें- गजब का IPO: दो दिन पहले 90% प्रीमियम पर हुई थी लिस्टिंग, ₹78 से ₹140 पर आया भाव
टारगेट प्राइस क्या है
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने SRF के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2680 रुपये तय किया है। बीते मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3,142.42 करोड़ रुपये था। वहीं, नेट प्रॉफिट 580.70 करोड़ रुपये रहा।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)