HomeShare Market₹2 के शेयर को खरीदने की मची लूट, शेयर बन गया रॉकेट,...

₹2 के शेयर को खरीदने की मची लूट, शेयर बन गया रॉकेट, 100% कर्ज फ्री होगी कंपनी

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Penny Stock: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक विकास इकोटेक के शेयर (Vikas Ecotech) 6% तक उछल गए। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 2.85 रुपये पर बंद हुए हैं। शेयरों में यह तेजी कंपनी के एक बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में कंपनी कर्ज फ्री हो जाएगी। 

कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने 5 करोड़ रुपये का कर्ज वापस कर दिया है, जिससे बैंक कर्ज की कुल राशि घटकर अब तक 79.1 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने कहा कि उसने  लगभग 52.20 मिलियन रुपये का भुगतान किया है। वर्तमान में बैंक-कर्ज की कुल राशि घटकर 791.30 मिलियन रुपये हो गई है और कुल कर्ज  में कमी 908.70 मिलियन रुपये हो गई है। 

 कर्ज फ्री होने जा रही टाटा की यह कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो बढ़ेगा भाव- ₹550 पर जाएगा शेयर

विकास इकोटेक ने कहा, “हमारा टारगेट FY24 के भीतर पूरी तरफ यानी 100% कर्ज फ्री होना है।” बता दें कि इस साल की शुरुआत में कंपनी मार्च में 3 करोड़ रुपये का कर्ज पहले ही चुकाई थी। कंपनी ने पहले कहा था कि वह मार्च तिमाही के बंद होने से पहले कर्ज में अतिरिक्त 29.5 करोड़ रुपये का भुगतान करने का इरादा रखती है, वित्त वर्ष 2023 के अंत में स्तर को घटाकर 54.8 करोड़ रुपये कर देगी। विकास इकोटेक हाई-एंड स्पेशलिटी केमिकल बिजनेस में एक उभरती हुई कंपनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular