HomeShare Market₹2 के इस ऑटो शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹68 लाख,...

₹2 के इस ऑटो शेयर ने ₹1 लाख को बनाया ₹68 लाख, एक्सपर्ट बोले-खरीदो,अभी और भरेगा उड़ान

ऐप पर पढ़ें

ऑटो स्टॉक अशोक लेलैंड के शेयर अबतक 6681 फीसद का उड़ान भर चुके हैं। महज ₹2.26 रुपये से उठकर यह स्टॉक आज 152.60 रुपये पर पहुंच चुका है। इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट इतने बुलिश हैं कि 39 में से 33 ने खरीदारी की सलाह दी है। इन 33 में से 20 ने तो Strong Buy रेटिंग दी है। जबकि, 5 एनॉलिस्टों ने होल्ड रखने और एक ने बेचने की सिफारिश की है।

अशोक लेलैंड प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में अशोक लेलैंड के शेयर करीब 22 फीसद का रिटर्न दे चुके हैं और इस साल अब तक केवल 3 फीसद। पिछले 6 महीने में केवल 3.45 फीसद चढ़ने वाले इस स्टॉक ने एक महीने में 10.71 फीसद की  बढ़त हासिल किया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 169.45 और लो 121.25 रुपये है।

₹5 के शेयर ने 3 महीने में 1 लाख को बना दिया ₹15 लाख, क्या आपने खरीदा?

अशोक लेलैंड का टारगेट प्राइस

ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अशोक लेलैंड का टारगेट प्राइस 200 रुपये रखा है। 41 एनॉलिस्टों की औसत टारगेट प्राइस 180 रुपये के करीब है। अगर यह स्टॉक ऊपर की ओर भागता है तो अगले 12 महीनों में 203 रुपये के टारगेट को छू सकता है। नीचे की ओर 24 फीसद तक की गिरावट संभव है। ऐसे में यह स्टॉक 116 रुपये तक आ सकता है।

(डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हिन्दुस्तान के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच-पड़ताल कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular