HomeShare Market₹2 का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची होड़, एक ही दिन...

₹2 का शेयर बना रॉकेट, खरीदने की मची होड़, एक ही दिन में 20% चढ़ा भाव, जानिए क्या है वजह

ऐप पर पढ़ें

Royal India Corporation share: रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट चढ़कर 2.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली है। बता दें कि दिसंबर 2022 तिमाही में रॉयल इंडिया कॉर्पोरेशन को 4.94 करोड़ रुपये स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। 

क्या है तिमाही नतीजें
दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में रॉयल इंडिया कॉरपोरेशन का नेट प्रॉफिट 4.94 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2021 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 3.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री बढ़कर 29.49 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,949.34 करोड़ रुपये रहा है। 

17 फरवरी को आ रहा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹96-₹102, ग्रे मार्केट में ₹45 प्रीमियम पर शेयर

शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर आज 20% चढ़कर 2.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिन में यह 20 पर्सेंट चढ़ा है। कंपनी के शेयर इस साल YTD में मात्र 0.80% ही चढ़ा है। पिछले एक साल में यह शेयर 37% तक घट गया है। इसका 52 वीक लो प्राइस 2 रुपये है और 52 वीक का हाई प्राइस 4.20 रुपये है, जिसे कंपनी ने 16 फरवरी 2022 को टच किया था। 


 

RELATED ARTICLES

Most Popular