ऐप पर पढ़ें
Stock Crash: टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनी एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company) के शेयर में गुरुवार को 2 प्रतिशत तक की गिरावट आई और भाव 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। बीते एक साल से यह शेयर दबाव में है। एक साल की अवधि में इस शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 90 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
₹1976 से ₹133 पर आया भाव
यह शेयर 28 अप्रैल 2022 को ₹1976 तक पहुंच गया था। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भाव है। वहीं, एक साल पहले यानी 18 मई 2022 को एसईएल मैन्युफैक्चरिंग के शेयर का भाव ₹1333 पर था। इसके बाद लगातार गिरावट की वजह से अब एक साल बाद शेयर का भाव लुढ़क कर ₹133 पर आ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 44,102.29 करोड़ रुपये है।
इस कंपनी के शेयर बेच रहे प्रमोटर्स, निवेशकों में डर, शेयर बेचने की मची होड़, पिछले साल आया था IPO
मैनेजमेंट में भी हुआ बदलाव
हाल ही में एसईएल मैन्युफैक्चरिंग ने मैनेजमेंट में बदलाव भी किया है। इस कंपनी ने गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में अनुकुल भटनागर को नियुक्त किया है। कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी नहीं किए हैं। दिसंबर 2022 तिमाही में 142.57 करोड़ रुपये की नेट सेल्स रही। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 45.20 करोड़ रुपये था। एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले नेट लॉस 60.02% बढ़ा है।