HDFC Bank के शेयरों में तेजी आने की संभावना है। शानदारी तिमाही नतीजों के बाद इस बैंकिंग स्टॉक पर एनालिस्ट बुलिश हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आएगी और यह 1900 रुपये के पार पहुंच सकता है। बता दें कि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने पिछले सप्ताह जनू के तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 19% बढ़कर 9,196 करोड़ पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक ने एक साल पहले की समान अवधि में 7,729.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
अधिकांश ब्रोकरेज तिमाही आय के बाद स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, यह अपने टारगेट प्राइस से 49 प्रतिशत तक उछल सकता है। हालांकि, कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि HDFC के साथ प्रस्तावित विलय के लिए मांगी गई रेगुलेटरी ढील को लेकर अनिश्चितता निकट भविष्य में स्टॉक पर भारी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें- इस स्टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला ‘जीरो’ रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से किया बाहर, बेच दी पूरी हिस्सेदारी
क्या है टारगेट प्राइस
कोटक सिक्योरिटीज ने इस पर टारगेट प्राइस 1650 रुपये दिया है। DAM Capital ने HDFC Bank के शेयर पर 1,775 रुपये का टारगेट दिया है। हालांकि, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक पर अपना टारगेट घटा दिया है और इसे 1,955 रुपये से घटाकर 1,874 रुपये कर दिया है। निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज को स्टॉक पर 1,999 रुपये अपसाइड की उम्मीद है। जबकि च्वाइस ब्रोकिंग को लगता है कि यह शेयर 1,955 रुपये पर पहुंच सकता है। यानी मौजदूा शेयर प्राइस से यह लगभग 49% उछल सकता है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक का शेयर आज सोमवार को 1.02% टूटकर 1,348.20 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, एमके ने कहा कि बैंक ने स्पष्ट किया है कि आरबीआई ने एचडीएफसी के साथ अपने विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है, लेकिन रेगुलेटरी फोरबियरेंस, एचडीएफसी लाइफ और एनबीएफसी की सब्सिडियरी के बारे में क्लिरेंस के बाद में सामने आएगी। कंपनी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इससे विलय के ढांचे को लेकर निवेशकों की चिंता लंबी हो सकती है और नियर टर्म में शेयर पर असर पड़ेगा।’ वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि हम 1,640 रुपये के अनचेंज्ड टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखते हैं।
यह भी पढ़ें- ₹570 पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, बिग बुल के पास कंपनी के 3.93 करोड़ शेयर, विदेशी ब्रोकरेज बुलिश
HDFC का तिमाही रिजल्ट
बैंक का शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) जून तिमाही में 14.5% बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 17,009.0 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध राजस्व (व्यापार और बाजार से बाजार के नुकसान को छोड़कर) जून तिमाही के लिए 19.8% बढ़कर 27,181.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के लिए 22,696.5 करोड़ था।