HomeShare Market₹180 तक जाएगा डिविडेंड देने जा रहे है स्टॉक का भाव, आज...

₹180 तक जाएगा डिविडेंड देने जा रहे है स्टॉक का भाव, आज 8% चढ़ा दाम, एक्सपर्ट बुलिश

ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को मण्णापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Ltd) के शेयरों की कीमतों में 7.88 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी के शेयर 162.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी आज 52 वीक हाई लेवल पर भी पहुंच गई थी। बता दें, आज लगतार चौथा सेशन था जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। 

लगातार तीसरे साल बोनस शेयर देने जा रही है कंपनी, 100 रुपये से कम है भाव 

डिविडेंड दे रही है कंपनी 

मण्णापुरम फाइनेंस के शेयरों की कीमतों में 2023 में अबतक 35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान 43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर 2023 तय किया गया है। यानी जिस किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उसे 1 शेयर पर 0.85 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ के प्राइस बैंड का हुआ ऐलान, बाजार से 47 प्रतिशत सस्ता 

केरल की इस कंपनी का प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 560.65 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 36.91 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले वित्त वर्ष दूसरे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 409.49 करोड़ रुपये रहा था। 

एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। मण्णापुरम फाइनेंस का टारगेट प्राइस 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, सितंबर तिमाही के शेयर होल्डिंग्स के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 35.20 प्रतिशत है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular